पानीपत: आग की लपटों में दबा न्यू मॉडल टाउन, बेघर हुए परिवार, घरों में लगा ताला
पानीपत के न्यू मॉडल टाउन की गलियों में बने मकानों की दीवारें रविवार हुए दर्दनाक हादसे की गवाही दे रही हैं। एन्वे रग्स नाम से चल रही फैक्ट्री में लगी भीषण आग सोमवार तक बुझी गई लेकिन उसके साथ कई परिवारों की खुशियां और बरसों की मेहनत भी राख बन गई।रिहायशी क्षेत्र में चल रही यह फैक्ट्री लंबे समय से आसपास के लोगों के लिए परेशानी का कारण थी। इस बार नुकसान इतना बड़ा