दाड़ी: तापिन नॉर्थ परियोजना में डीजल चोरी का बड़ा खेल
तापिन नॉर्थ परियोजना में डीजल चोरी का बड़ा खेल सीसीएल सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही से स्थानीय गिरोह सक्रिय सूत्रों के अनुसार सीसीएल तापिन नॉर्थ परियोजना क्षेत्र में डंफर गाड़ियों एवं अन्य परिवहन वाहनों से पिछले कई महीनों से बड़े पैमाने पर डीजल चोरी का सिलसिला जारी है।