बंदगांव: बंदगांव के भरनडीहा गांव में विधायक ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
बंदगांव प्रखंड की भरनडीहा गांव में सोमवार दिन के एक बजे चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया लक्ष्मी गागराई,समाजसेवी राजेश गागराई उपस्थित थे। पीसीसी सड़क भरनडीहा से नकटी नदी तक बनाई जाएगी।