रानीश्वर: रानीश्वर में वन विभाग की छापेमारी, सालतोला के पास जुगाड़ गाड़ी से 4 बोटा सखुआ लकड़ी जब्त
रविवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर वन विभाग ने सालतोला के निकट एक जुगाड़ गाड़ी को रोका और उसमें लादे चार बोटा सखुआ की लकड़ी जब्त की। लकड़ी को तिरपाल से ढँक कर पश्चिम बंगाल के मुरारपुर आरा मिल तक ले जाया जा रहा था। जब्त लकड़ी व गाड़ी को आसनबनी वन परिसर कार्यालय में रखा गया और वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।