कुरई: पेंच टाइगर रिज़र्व में 22 स्वयंसेवकों ने संभाला मोर्चा, देशभर से आए प्रतिभागियों को मिला विशेष प्रशिक्षण
Kurai, Seoni | Nov 30, 2025 ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन (AITE) 2026 की फेज-1 फील्ड एक्सरसाइज़ को लेकर मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिज़र्व में 1 से 7 दिसंबर तक सर्वे कार्य शुरू हो गया है। पेंच टाइगर रिज़र्व में रविवार को 13 राज्यों और 20 शहरों से आए 22 चयनित वॉलंटियर्स को विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।