बांसवाड़ा: पुलिस मुख्यालय व आईजी उदयपुर रेंज के निर्देश पर 61 टीमों ने कार्रवाई कर 209 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व आईजी उदयपुर रेंज के निर्देश पर अभियान के तहत 242 अधिकारियों- जवानों की 61 टीमें बनाई गई। इन टीमों ने संदिग्धों के 351 ठिकानों पर दबिशें दी। अभियान के दौरान स्थायी वारंटियों, सामान्य प्रकरणों में लिप्त आरोपियों के अलावा निरोधात्मक कार्रवाइयों में कुल 209 आरोपी गिरफ्तार किए गए।