गुलाना: ग्राम मंगलाज में बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी, थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने ऑनलाइन सुरक्षा का महत्व बताया
गुलाना स्थित ग्राम मंगलाज स्थित सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार दोपहर 2 बजे साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अरविंद जाटव,नितेश सेन, सुभाष दांगी, प्राचार्य,शिक्षक,शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।