गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: घर तोड़ने का प्रयास, महिला बेहोश; दबंगों की दबंगई का CCTV वीडियो वायरल, दिव्यांग पति से मारपीट
शनिवार को सुबह 8:00 बजे गया शहर के लहेरिया टोला में एक महिला अपने घर को तोड़ने के कथित प्रयास के दौरान बेहोश हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला के दिव्यांग पति के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के लहेरिया टोला निवासी रेखा अग्रवाल और उनके दिव्यांग पति के घर की घटना है।