बांसवाड़ा: गुंदी तीराहे पर घरेलू सामान लेकर घर जा रहे वृद्ध को बाइक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान हुई मौत
गुंदी तीराहे पर घरेलू सामान लेकर घर पर जा रहे वृद्ध को बाइक ने मारी टक्कर उपचार के दौरान मौत, सोमवार शाम 5:45 बजे कसारवाड़ी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल ने बताया कि 65 वर्षीय धीरा पुत्र मडिया निवासी बोचडदा के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।