सुमेरपुर: सुमेरपुर ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी उप शाखा के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए
Sumerpur, Pali | Nov 4, 2025 सुमेरपुर ब्लाक ग्राम विकास अधिकारी उप शाखा के चुनाव संपन्न सभी पदाधिकारी निर्भर चुने गए ने वर्तमान अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि भगवत सिंह राठौड़ ने मंगलवार करीब 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया वही अध्यक्ष पद पर निंबाराम को चुना गया जिस पर कहा कि जो जवाबदारी मुझे मिली है उसे पर में खरा उतारने का प्रयास करूंगा और सभी की समस्याओं को सरकार तक पहुंच जाऊंगा।