नारायणपुर: प्रधानमंत्री आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए ग्राम बावड़ी में रात्रि चौपाल का आयोजन, अधिकारियों ने प्रगति की समीक्षा की
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य को गति देने तथा लाभार्थियों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत बावड़ी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में अधिकारियों ने स्थल प्रगति की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों व हितग्राहियों को समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूरा करने दिशा-निर्देश दिए।