उचेहरा: पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास की 100वीं जयंती पर उंचेहरा अस्पताल में हुआ फल वितरण
म.प्र.की राजनीति में विंध्य की धरा की सुगंध राज्य के साथ समूचे देश में बिखेरने वाले म.प्र.राज्य के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व.श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की 100 वी जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उंचेहरा अस्पताल में किया फल का वितरण।यह आयोजन पूर्व प्रदेश महामंत्री अतुल गौतम व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरीश कुमार के सौजन्य से अयोजित हुआ।