अरैन: अराई के सिरोंज ग्राम पंचायत में सेवापर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन, एसडीएम सहित अधिकारी रहे मौजूद
Arain, Ajmer | Sep 17, 2025 अराई के सिरोंज में ग्राम सेवा शिविर आयोजित बुधवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी सिरोंज ग्राम पंचायत में सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन।शिविर का सहायक निदेशक लोक सेवाएं अजमेर विनीता स्वामी ने अवलोकन किया।SDM नीतू मीणा तहसीलदार हिम्मत सिंह विकास अधिकारी शिवदान सिंह सरपंच रामलाल मीणा ने भी भाग लिया। शिविर में विभिन्न विभागो अधिकारी रहे।