जलसा-ए-सीरतुन्नबी में शहर क़ाज़ी की नसीहत — सादगी से निकाह करें, दहेज और फिजूलखर्ची से बचें भोपाल, 12 अक्तूबर — जे.पी. नगर में नौजवान मुस्लिम कमेटी की ओर से नमाज़-ए-मग़रिब के बाद जलसा-ए-सीरतुन्नबी ﷺ का आयोजन हुआ। सदारत शहर क़ाज़ी हज़रत मौलाना सैयद मुश्ताक अली नदवी ने की।