बेनीपुर: जयन्तीपुर दाथ चौक पर इर्डिका कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक घायल
जयन्तीपुर दाथ चौक पर शनिवार की करीब 9:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दरभंगा से आ रही एक इर्डिका कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दिए इस घटना में बाइक सवार जौघट्टा गांव निवासी विनोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के अनुसार विनोद यादव अपने बहन के गांव जा रहे थे और सड़क से नीचे उतर ही रहे थे कि पीछे से आ रही इर्डिका कार ने उन्हें ठोकर मार दी