हिमाचल पथ परिवहन पैंशनर कल्याण संगठन ने केवल सेवारत कर्मचारियों को 3 प्रतिशत डीए व एरियर देने को भेदभावपूर्ण बताया है। संगठन के प्रधान किशोरी लाल व महासचिव सतपाल शर्मा ने कहा कि आदेशों में पैंशनरों का उल्लेख न होना अनुचित है। करीब 8500 पैंशनर इस निर्णय से आक्रोशित हैं। उन्होंने डीए, वेतनमान एरियर व लंबित चिकित्सा बिलों के भुगतान की मांग की।