संग्रामपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर संग्रामपुर में प्रशासन सक्रिय, वाहनों की जांच तेज
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रशासनिक सक्रियता बढ़ा दी गई है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा लगातार वाहन जांच की जा रही है। मंगलवार सुबह संग्रामपुर थाना एएसआई भोली पासवान के नेतृत्व में अंबेडकर चौक और बस स्टैंड के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गई।