डेरापुर: मंगलपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक जयवीर सिंह का निधन, लंबे समय से बीमार थे, पुलिस विभाग में शोक की लहर
मंगलपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक जयवीर सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। 57 वर्षीय जयवीर सिंह को शुक्रवार सुबह अचानक पेट में तेज दर्द होने पर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।उनके पुत्र राहुल ने बताया कि शुक्रवार भोर करीब 5 बजे पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद निजी वाहन से उन्हें लखनऊ ले जाया गया।