नाहन: नाहन-कालाअंब हाइवे पर दो सदका के नजदीक पुलिस ने नाकाबंदी कर यातायात नियमों की अवहेलना करने पर की कार्रवाई
Nahan, Sirmaur | Sep 16, 2025 नाहन कालाअंब हाईवे पर दो सडका के नजदीक पुलिस थाना नाहन की टीम ने नाकाबंदी कर यातायात नियमों की अहवेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई अमल में लाई है । लगातार से सिरमौर पुलिस नशे की हालत में वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है और रात के अंधेरे में तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है।