सेगांव: देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में बनने वाले नए पांच कमरों का हुआ भूमिपूजन
सेगांव-शनिवार दोपहर 1 बजे देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में मंगल भवन के ऊपर दानदाताओं के सहयोग से बनने वाले पांच कमरो का विधि विधान पूजन कर किया भूमिपूजन।