छोटी सरवन: आंबा पाड़ा गांव में शराबी बाइक चालक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, तीन लोग घायल, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
दानपुर थाना क्षेत्र स्थित आंबा पाड़ा गांव में शराबी बाइक चालक ने दो बाइक को मारी टक्कर तीन लोग घायल,एंबुलेंस के ईएमटी रकमचंद ने बताया कि एक बाइक पर रवि पुत्र सुंदरलाल निवासी बांसवाड़ा दूसरी बाइक पर प्रभु पुत्र रूपा निवासी कुंडा मध्य प्रदेश और तीसरी बाइक पर आशीष पुत्र दूदा निवासी अचलपुरा तीनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।