पालकोट: गांधीनगर पावर सब स्टेशन में मीटर सिटी लगने से आज बिजली बाधित रहेगी
Palkot, Gumla | Nov 12, 2025 पालकोट अंतर्गत गांधी नगर स्थित बिजली पाॅवर सब स्टेशन में आज दिनांक 12 नवंबर दिन बुधवार को 11 हजार वोल्ट का मिटर सीटी लगाने का कार्य किया जा रहा है।इस निमित्त जानकारी देते हुये बिजली पाॅवर सब स्टेशन के कर्मचारी केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया।की आज बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पालकोट प्रखंड में बिजली सेवा बाधित किया जायेगा।