पोठिया: अंचल कार्यालय पोठिया में सीओ ने अग्नि पीड़ितों को सहायता राशि का चेक सौंपा
पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा, कोलथा और फाला पंचायत में बीते दिनों हुई आगलगी की अलग अलग घटनाओं में नुकसान झेल चुके तीन अग्नि पीड़ितों को प्रशासनिक राहत मिली है। सभी मामलों में राजस्व टीम ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर पोठिया सीओ मोहित राज ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 12-12 हजार रूपये का चेक सौंपा है।