बरेली: पीड़ित ने डीआईजी के पास पहुंचकर कहा, मुझे घर से जबरन उठाकर किया गया जानलेवा हमला
बरेली डीआईजी से आज रामपुर जिले के थाना मिलक क्षेत्र निवासी बाबूराम शिकायत करने पहुंचे। बताया कि वो ग्राम नगला उदई के निवासी हैं। आरोप है कि ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, उसके बेटे मोनू, जयवीर और साथियों प्रदीप अशोक ने अपने अन्य साथियों संग मिलकर उसको जबरन घर से उठा लिया और जानलेवा हमला करते हुए बुरी तरह मारपीट की। परिजनों ने आकर उसे बचाया।