घोड़ाडोंगरी: सरकारी स्कूल का टीचर निकला फर्जी डॉक्टर, क्लिनिक खोल इंजेक्शन व बीपी मशीन के साथ पकड़ा गया
घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के चिखलपाटी गाँव मे रघुनाथ फौजदार का घर है । रघुनाथ कुंदीखेड़ा गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक है लेकिन स्कूल जाने से पहले और स्कूल से लौटने के बाद रघुनाथ घर पर एक अवैध क्लिनिक भी संचालित कर रहा था जहां वो शिक्षक नहीं बल्कि डॉक्टर की हैसियत से मरीजों का इलाज करता था और ऐलोपैथिक दवाएं बेधड़क बेच रहा था स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई।