मंझनपुर: कौशांबी पुलिस महकमा मिशन शक्ति में सक्रिय, स्कूलों और गांवों में महिलाओं व बालिकाओं को दी जा रही जागरूकता की ढाल
कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 पूरे जनपद में जोरदार तरीके से चलाया गया। विभिन्न थानों की टीमों ने स्कूलों, गांवों और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर महिलाओं व बालिकाओं को साइबर अपराध से सुरक्षा, तीन नए कानून (BNS/BNSS), गुड टच–बैड टच, आत्मरक्षा और सरकारी सहायता सेवाओं की जानकारी देकर जागरूक किया।