मौजमाबाद: जयपुर विकास प्राधिकरण ने जॉन 14 के क्षेत्राधिकार में ग्राम पुरुषोत्तमपुरा में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया
जयपुर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए जॉन 14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम पुरुषोत्तमपुरा उर्फ दादिया में खसरा नंबर 84,85,86 व 93 में करीब 6 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपांतरण कर भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी ग्रेवल सड़के, बाउंड्री वॉल अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त हुई ।