डोईवाला हरिद्वार हाइवे पर नुन्नावाला के पास लोगों का गुस्सा उफान पर है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि NHAI और माइनिंग कंपनी का चेकपोस्ट यू-टर्न के ठीक पास होने से यहां हर वक्त हादसों का ख़तरा बना रहता है। खनन से जुड़ी भारी गाड़ियों की लगातार चेकिंग के कारण ट्रैफिक अचानक रुक जाता है और टक्कर की घटनाएँ बढ़ जाती हैं।