कौंच: कोंच ब्लॉक कार्यालय कैम्पस में सांडों की बुल फाइटिंग, कैम्पस में खड़ी बाइक व स्कूटी तोड़ी, वीडियो आया सामने
Konch, Jalaun | Sep 17, 2025 कोंच ब्लॉक कार्यालय कैंपस में बुधवार की दोपहर 2:30 बजे सांडों की बुल फाइटिंग देखने को मिली है, लेकिन यहां सांडों मैं सिर्फ आपस में लड़ाई नहीं की बल्कि ब्लॉक कार्यालय कैंपस में खड़ी एक बाइक और एक स्कूटी को भी तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, कोंच ब्लॉक कार्यालय कैंपस में मीटिंग चल रही थी इसी दौरान कैम्पस में सांड आपस मे लड़ गए।