पाली: दुदीया गांव में भाई ने भाई के साथ बेहरमी से मारपीट की, घायल को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
Pali, Pali | Nov 26, 2025 दूदिया गांव में भाई के अपने ही संगे भाई के साथ लाठी डंडो से बेहरमी से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके चलते परिजन उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया। जहां डॉक्टरों की ओर से उनका प्राथमिक उपचार भी शुरू किया। पीड़ित ओमा राम का पुलिस ने बयान लेकर जांच भी शुरू कि।