जबलपुर: राइट डाउन इलाके में डॉगी की तलाश में परिवार का अभियान, ₹10000 का इनाम घोषित, जगह-जगह लगवाए पोस्टर
राइट डाउन इलाके में रहने वाले डॉक्टर अखिलेश तिवारी की पत्नी निष्ठा तिवारी ने शुक्रवार दो पर 3:00 बजे बताया कि जब से डॉगी मैगी गायब हुई है तब से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। उसकी तलाश में उन्होंने एक अभियान भी चलाया है जिसमें शहर में जगह-जगह पोस्टर लगवाए गए हैं। साथ ही ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया है जो भी मैगी को लेगा वह उसके एहसानमंद रहेंगे।