डुमरी: कुष्ठ रोगी खोज अभियान (LCDC) को लेकर डुमरी में बैठक आयोजित की गई
Dumri, Giridih | Nov 7, 2025 डुमरी में शुक्रवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे कुष्ठ रोगी खोज अभियान (LCDC) को लेकर बैठक हुई।मुख्य रूप से सीओ सह प्रभारी बीडीओ शशिभूषण वर्मा, रेफरल अस्पताल के MOIC डा राजेश कुमार महतो, बीपीएम पूजा कुमारी, बीटीटी मानिकचंद महतो आदि सहित मुखिया उपस्थित रहे।MOIC डॉ महतो ने दी जानकारी।