सनावद: सनावद के प्राचीन पंचायती राम मंदिर व ब्राह्मणपुरी में वैकुंठ चतुर्दशी पर भजन-पूजन के साथ हुआ हरिहर मिलन
सनावद स्थित प्राचीन पंचायती राम मंदिर व ब्राह्मणपुरी मे वैकुंठ चतुर्दशी पर बीती मंगलवार की रात मे भक्ति भाव के साथ अभिषेक पूजन आरती कर हरिहर मिलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के प्राचीन पंचायती राम मंदिर में पंडित रमेशचन्द्र जी व्यास के सानिध्य में भगवान शिव और श्रीहरि विष्णु जी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक पूजन किया गया।