बांसवाड़ा: चाचा कोटा माही बैक वाटर में युवती का शव मिला, परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया, शव का पोस्टमार्टम कर सौंपा गया
चाचा कोटा माही बैक वाटर में मिला युवती का शव, परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया शव का पोस्टमार्टम कर सोंपा गुरुवार दोपहर 2 बजे कोतवाली थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि डिम्पल यादव पुत्री भारत यादव निवासी यादव बस्ती,पाडवा थाना सरोदा के परिजनों ने दो युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।