कटनी नगर: खाद, बीज और यूरिया में होलसेलर कर रहे मनमानी, व्यापारी पहुंचे कलेक्टर कार्यालय शिकायत करने
जिले भर के खाद बीज और रसायनों का व्यापार करने वाले व्यापारी आज मंगलवार दोपहर 12:50 मिनट पर कलेक्ट्रेट कार्यालय कृषि आदान विक्रेता संघ के बैनर तले पहुंचे थे जहां उन्होंने होलेसलरों पर उन पर अतिरिक्त राशि हर सामग्री में लिए जाने का आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि सस्ते दामों में खाद बीज और रसायन होलसेलरो मिलेगा तो वे किसानों को भी कम कीमत से सामग्री देंगे।