कोतमा: बिजुरी में ब्राह्मण समाज ने आई ए एस संतोष वर्मा की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया
Kotma, Anuppur | Nov 29, 2025 बिजुरी में अजाक्स संगठन के प्रांत अध्यक्ष के बयान पर ब्राह्मण समाज ने शनिवार को 3 बजे आई ए संतोष वर्मा की शव यात्रा निकालते हुए नायब तहसीलदार बिजुरी को ज्ञापन सौंपकर अपराध दर्ज करने की मांग की गई।इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान मंदिर चौक पर पुतला दहन करते हुए शासन से कार्यवाही की मांग की गई।