महसी: इमामगंज पेट्रोल पंप के पास बैट्री कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार को आई गंभीर चोटें
खैरीघाट थाना क्षेत्र के इमामगंज पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार एक बैट्री कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार कोतवाली नानपारा क्षेत्र के भग्गापुरवा गांव निवासी फैसल गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।