सुमेरपुर: सुमेरपुर के कई वार्डों में पीने के लिए मिल रहा मटमैला और बदबूदार पानी, वार्डवासियों में रोष, मंत्री कुमावत से लगाई गुहार
Sumerpur, Pali | Nov 3, 2025 सुमेरपुर शहर के कई वार्डों में पीने के लिए मिल रहा मटमैला वह बदबूदार पानी जिसे लेकर वार्ड वासियों में रोष, समाजसेवी ललित मेघवाल ने सोमवार शाम 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि हमारे वार्ड में पिछले 1 महीने से चार दिन में एक बार पानी मिला वह भी मटमैला व बदबूदार जिससे बच्चों को उल्टी और दस्तजैसी बीमारियां हो रही है वार्ड वासियो ने मंत्री कुमावत से लगाई गुहार।