भोटा: नादौन में 15 को और पक्का भरो में 17 को होगी प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की की खरीद
Bhota, Hamirpur | Nov 11, 2025 किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार प्राकृतिक विधि से उगाई गई मक्की, गेहूं और हल्दी की फसलों को अलग से उच्च समर्थन मूल्य दे रही है। जिला हमीरपुर में भी बीते खरीफ सीजन की मक्की की खरीद 15 नवंबर से आरंभ की जा रही है। आतमा परियोजना हमीरपुर के परियोजना निदेशक डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर को नादौन में खाद्य आपूर्