नईसराय: नई सराय से ज्ञानपुर सड़क पर पुलियाओं में गड्ढे होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं
नई सराय से ज्ञानपुर गांव तक बनी सड़क के पेंचवर्क में बड़ा पेंच सामने आया है। दरअसल, पेंचवर्क के दौरान सड़क की पुलियाओं पर बने गड्ढों को ठीक नहीं किया गया। जिससे पेंचवर्क के काम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नई सराय से ज्ञानपुर गांव तक अब से लगभग 5 साल पहले 4 किमी लंबी सड़क डाली गई थी। बताते हैं कि, सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी के जिम्मे ही है। इस क