मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के पीहवारा गांव मे शनिवार दोपहर एक 22 वर्षीय युवक का फंदे से लटका शव पुलिस ने बरामद की। शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक कि मानसिक स्थिति ठीक नही था। मृतक कि पहचान छोटन ठाकुर के रूप मे की गयी है।