गोला: हेमतपुर में इलाज कराकर लौटे जेएलकेएम सुप्रीमो एवं डुमरी विधायक, लोगों ने किया स्वागत
Gola, Ramgarh | Nov 29, 2025 जेएलकेएम सुप्रिमो एवं डुमरी विधायक जयराम महतो का स्वागत हेमतपुर स्थित एसके होटल के पास किया गया। विधायक श्री महतो पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में इलाजरत थे। वह वापस घर लौटने के दौरान कुछ देर के लिए रुके थे।