भानुप्रतापपुर: ग्राम कन्हारगांव के पास कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, कोई हताहत नहीं
भानुप्रतापपुर के ग्राम कन्हारगांव के पास कार क्रमाक सीजी 19 बीएफ 9527 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियां से टकराते हुए गड्ढे में जा घुसी।जानकारी के अनुसार कार संबलपुर के किसी व्यापारी की बताई जा रही है।जो आसुलखार बाजार से अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हो गई।दुर्घटना में किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुई है।