पत्थलगांव: बालाझार में मधुमक्खियों के हमले से एक युवक की हुई मौत
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालाझर चिमटापानी में मधुमक्खियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रामू मिंज (42 वर्ष) पिता जलसाय मिंज बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामू मिंज बीते सोमवार, 3 नवंबर को अपने घर के पास स्थित जंगल में रोज की तरह लकड़ी बीनने गया था। इसी दौरान अचानक जंगली मधुमक्खियों का झुंड उस पर टूट पड़ा।