फलका: फलका बाजार अतिक्रमण का शिकार, जाम से राहगीर परेशान
Falka, Katihar | Nov 29, 2025 फलका बाजार है अतिक्रमणकारियों का शिकार जिस कारण लग रहा है जाम, फलका बाजार में जाम लगने के कारण राहगीरों एवं वाहन चालकों को आवागमन करने में हो रही है काफी परेशानी, राहगीर एवं वाहन चालकों ने बताया कि फलका बाजार जो तेरह पंचायत का मुख्य बाजार है, बाजार में फुटफाथी दुकानदारों के द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है।