गोड्डा: सत पहाड़ी के पास जुगाड़ गाड़ी पलटने से ड्राइवर की मौत, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम, सहयोगी घायल
बीती शाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सतपहाडी के समीप जुगाड़ गाड़ी पलटने के कारण रामप्रवेश दास जो मोची टोला का रहने वाला था उसकी मौत हो गयी जबकि उसका सहयोगी मुन्ना साह बुरी तरह घायल ही गया। घायल को देवघर रेफर किया गया जबकि मृतक का गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। दोनों परिवार वाले इस घटना के बाद आहत है।