डुमरी: इसरी बाज़ार चौक के पास पुल के नीचे मिला 1 अज्ञात व्यक्ति का शव
Dumri, Giridih | Nov 8, 2025 डुमरी प्रखंड के ईसरी बाजार चौक के समीप पुल के नीचे शनिवार की सुबह लोगों ने 1 अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया।लोगों ने उक्त शव को देखे जाने के बाद इसकी सूचना निमियाघाट थाना पुलिस को दी।बुढ़िया नदी पर बने उक्त बाजार पुल पर दर्शकों की भीड़ इकट्ठी हो गई।निमियाघाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुबह करीब 10.30 बजे उक्त शव को निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू की।