बदायूं: बदायूं में रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोडा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हुईं
Budaun, Budaun | Oct 21, 2025 बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के ककोड़ा गांव में गंगा तट पर लगने वाले रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा की मंगलवार दो बजे के आसपास तैयारियां जोर शोर पर शुरू हो गई हैं। मेला ककोड़ा में बड़े झूले और छोटे झूले पहुंच चुके हैं। बच्चों के लिए ड्रैगन ट्रेन चांद सितारा आदि झूले भी मेले में पहुंच गए हैं। मेले में बाउंड्री वॉल की जा रही है।