चक्रधरपुर: इतवारी बाजार के पास पूर्व सांसद स्व. विजय सिंह सोय की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
चक्रधरपुर के इतवारी बाजार के समीप मंगलवार को पूर्व सांसद स्व. विजय सिंह सोय की जयंती मनाई गई.इस अवसर पर मंगलवार दिन के लगभग साढ़े दस बजे स्व.विजय सिंह सोय के आवास के समीप विभिन्न राजनीतिक दल,सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग व परिवार के सदस्य इकट्ठा हुए। जहां स्व.विजय सिंह सोय के अस्थि समाधि स्थल पर लोगों ने फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दी।