कौंच: पचीपुरी गांव में कलयुगी बेटे की करतूत, बुजुर्ग पिता की चारपाई बाहर फेंकी और मकान पर कब्जा कर घर से निकाला
Konch, Jalaun | Sep 17, 2025 कोंच क्षेत्र के पचीपुरी गांव के रहने वाले 95 वर्षीय जुम्मन ने बुधवार की दोपहर 2 बजे एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके तीन पुत्र शौकत, अख्तर और सोहराव हैं जिसमें छोटे पुत्र सोहराव की मृत्यु हो चुकी है और मेरे पास कोई जमीन जायदाद नहीं है, केवल पचीपुरी गांव में एक मकान है, जिस पर मेरा बड़ा पुत्र शौकत कब्जा कर चारपाई बाहर फेंककर बाहर निकाल दिया है।